Arvind Sharma Security Personnel Assaulted In Panipat|रिटायर्ड फौजी ने सुरक्षाकर्मियों से की मारपीट

2022-07-11 14

 Panipat में Barsat Road स्थित एक गार्डन में शादी समारोह में पहुंचे Rohtak के Mp Arvind Sharma और उनके Security के साथ एक retired soldier ने दुर्व्यवहार कर गालीगलौज की। सुरक्षा में तैनात पानीपत पुलिस के दो होमगार्ड ने आरोपी को जब पकड़ने का प्रयास किया तो उसने एक होमगार्ड को नाले में धक्का दे दिया। जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई जबकि दूसरे सुरक्षाकर्मी से भिड़ते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी।